नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत मे लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. वहीं केजरीवाल सरकार के उन लाखों दावों की पोल खुलती नजर आ रही है, जिसमें वह हर राशन कार्ड धारक को राशन देने की बात कर रहे हैं.
'भाटी माइंस में सरकारी राशन की दुकान पर कई महीनें नही मिलता राशन' - Corona epidemic
दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में लोगों ने सरकारी राशन की दुकान पर घोटाले का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा कि इस महामारी के चलते हमारा सारा काम-काज ठप है और ये राशन की दुकान महीने में एक ही दिन खुलती है. ऐसे बहुत लोग हैं जिन्हें पिछले कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है.
मामला दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस का है. यहां गरीब राशन धारकों को सही से राशन नहीं मिल पा रहा है. भाटी माइंस में सरकारी राशन की दुकान पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते उनके घर में राशन कुछ भी नहीं बचा.
राशन कार्ड है तो सरकारी दुकान से उम्मीद बंधे हुए हैं. लेकिन ये राशन की दुकान महीने में एक ही दिन खुलती है. जिसको राशन मिलता है वह ठीक है जिसे नहीं मिलता वह अगले महीने का इंतजार करते हैं. ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्हें पिछले कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है.