दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार: घरों के बाहर भरा 2-3 फीट पानी, मोटरसाइकिलें डूबी - delhi rain

दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण, संगम विहार गली नं० 7, समीप शिव शक्ति माडर्न सकूल की पूरी गली जलमग्न हो गई हैं. घरों के सामने खडी मोटरसाइकिलें पूरी तरह डूब गई हैं. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि घर के बाहर गलियों में दो से तीन फिट पानी भरा हुआ है.

water logging outside the houses of sangam vihar of delhi
संगम विहार: घरों के बाहर भरा 2-3 फीट पानी, मोटरसाइकिलें डूबी

By

Published : Aug 20, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 2 दिनों से लगातार रुक-रुक के झमाझम बारिश हो रही है. इसकी वजह से लगातार सरकारी दावों की पोल दिल्ली में खुलती हुई नजर आ रही है. कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में संगम विहार इलाके में भी लगातार जलभराव देखने को मिल रहा है.

संगम विहार में पानी में डूबी मोटरसाइकिलें
दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण, संगम विहार गली नं० 7, समीप शिव शक्ति माडर्न सकूल की पूरी गली जलमग्न हो गई हैं. घरों के सामने खडी मोटरसाइकिलें पूरी तरह डूब गई हैं. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि घर के बाहर गलियों में दो से तीन फिट पानी भरा हुआ है.
इसकी वजह से गलियों में खड़ी मोटरसाइकिलें भी डूबी नजर आ रही हैं.बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली में अनुमान लगाया था कि 20 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है. उसी के मुताबिक लगातार दिल्ली में बारिश हो रही है. बारिश के परिणाम स्वरूप दिल्ली में जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details