नई दिल्ली: दिल्ली में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. अब यह बारिश कई समस्याएं भी उत्पन्न कर रही हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में रेलवे अंडरपास के नीचे बारिश के बाद जलभराव हो गया है.
जिसके कारण यहां से आने जाने वाले गाड़ियों और लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं. कई गाड़ियां बंद हो रही हैं और लोगों को पैदल ही अंडरपास पार करना पड़ रहा है.
जलभराव से पुल प्रह्लादपुर में रेलवे अंडरपास से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया. बदरपुर से प्रह्लादपुर आना-जाना हुआ मुश्किल
पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे बारिश के बाद 2 से 3 फीट पानी भर गया है. जिससे यहां कई गाड़ियां फंसी हुई नजर आ रही हैं. वही जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट डीटीसी की बसें हैं उसमें से अधिकांश प्रह्लादपुर से ही मुड़ रही है.
इसलिए पुल प्रह्लादपुर से बदरपुर के तरफ जाने वाले और बदरपुर से प्रह्लादपुर के तरफ आने वाले लोगों को समस्या हो रही हैं. पानी के कारण गाड़ियां फस रही है, जाम लग रहा हैं.
बाइकों को ट्रैक्टर पर लाद कर ले जाना पड़ा
लोगों का कहना है कि आज बारिश के बाद यहां पर 2 से 3 फीट पानी भर गया और सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कते हुई. कई गाड़ियां फस गई, लोगों को पैदल ही अंडरपास को पाड़ करना पड़ा, क्योंकि उस समय काफी पानी भरा हुआ था.
पानी भरने की वजह से कोई भी गाड़ी अंडरपास पार नहीं कर पा रही थी. बाइकों में पानी घुसने से वो बंद हो रही थी. इसीलिए कुछ लोग अपनी बाइकों को ट्रैक्टर पर लाद कर के भी अंडरपास को पार कर रहे थे.
सालों से सरकारें और प्रशासन कर रहे अनदेखी
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अंडरपास पर जब भी बारिश होती है तो पानी भर जाता है और समस्याएं उत्पन्न होती हैं. यहां से गाड़ियां गुजर नहीं पाती हैं.
यह समस्या सालों से है, लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से इसके निदान के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए जाते हैं. जिस वजह से समस्या सालों से बनी हुई और जब भी बारिश होती है. लोगों को इन्हीं समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
वादों का भंडाफोड
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या हो रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रह्लादपुर में अंडरपास के नीचे जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कते हो रही है. कई गाड़ियां पानी के कारण बंद हो रही हैं.
बरहाल वाटर लॉगिंग की समस्या उन सरकारी दावों की भी पोल खोलती हुई नजर आ रही हैं. जिसमें यह कहा जाता है कि उन्होनें बारिश के पानी से होने वाली वाटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए सभी सुविधाएं कर रखीं हैं.