नई दिल्ली:जेएनयू देशद्रोह मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को सूचना दी. पुलिस ने कहा कि मामला अभी तक दिल्ली सरकार में लंबित है. इस पर नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वे उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप कर अभियोजन की स्वीकृति की मांग करेंगे.
विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि 14 जनवरी से लेकर आज तक चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति न देकर केजरीवाल सरकार न्यायिक प्रक्रिया में गैर वाजिब रुकावट डालकर मामले को लटका रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल स्पष्ट करें कि क्या वे उन लोगों के समर्थन में हैं, जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने के पक्ष में हैं?
एक महीने का था समय
विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने 18 सितम्बर को दिल्ली सरकार को जेएनयू मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए एक महीने का समय दिया था. तब कोर्ट ने कहा था कि देरी के कारण समय बर्बाद हो रहा है. केस को बार-बार सूचिबद्ध किया जाता है और हर बार स्थगित किया जाता है.