नई दिल्ली:कोरोना महामारी हमारे देश में सुनामी की तरह आई है. एक्सपर्ट के अनुसार, अगले महीने यानी मई में और भी पीक पर जाएगी. ऐसे मे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. इसी को देखते हुए आज वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने सैनिटाइजर की बड़ी मशीन लेकर दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पतालों में एक इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एन्ड बीलेरी साइंस ILBS में बड़े स्तर पर सेनिटाइज कराया.
अस्पताल के चारों तरफ पार्किंग से लेकर अस्पताल परिसर के चारों तरफ अच्छे से सैनिटाइज कराया क्योंकि ये अस्पताल लिवर का सबसे बड़ा अस्पताल है. साथ ही यहां कोविड वार्ड और प्लाज्मा बैंक भी बनाया गया है, जहां रोजाना सैकड़ों मरीज और उनके परिजनों का आना जाना लगा रहता है. इसलिये यहां संक्रमण फैलने का ज्यादा चांसेज रहते हैं.