नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. संक्रमित मामले करीब एक लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर की बात करें तो यहां तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 7 दिन में यहां पर 705 मरीज भर्ती हुए हैं, लेकिन चिंता की बात ये भी है कि 7 दिन के अंदर ही 48 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन कंसेंट्रटर्स की कमी से नहीं जानी चाहिए लोगों की जान : दिल्ली हाईकोर्ट
कोविड सेंटर में भर्ती हैं 705 मरीज
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में आज सोमवार के दिन दो नए मरीज भर्ती हुए हैं. 705 कुल मरीजों में 482 पुरुष तो 223 महिलाएं भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है और अब तक 297 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 59 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में सेना बुलाने पर खुद रक्षा मंत्री कर रहे विचार- हाईकोर्ट में बोली केंद्र सरकार
इलाज न मिलने से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
वहीं राजधानी दिल्ली में इलाज न मिलने से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है, जो काफी चिंताजनक हालात बनाए हुए है और अब तो दिल्ली सरकार ने सेना से मदद लेने के लिए रक्षा मंत्री को भी चिट्ठी लिख दी है.