नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान आकाश खट्टा और रोहित के रूप में की गई है. आरोपियों के पास लूटे गए मोबाइल फोन और एक हजार रुपये नगद बरामद कर लिया गया है. दरअसल इस मामले में 25 अगस्त को एक ऑटो चालक ने पुलिस थाने में लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी.
महरौलीः लूट के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी - akash khatta
महरौली शिव गंगा अपार्टमेंट के पास हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महरौली पुलिस ने आरोपियों के पास लूटे गए मोबाइल फोन और एक हजार रुपये बरामद की है.
उन्होंने कहा था जब वह सवारी को लेकर शिव गंगा अपार्टमेंट वार्ड नंबर 2 महरौली के पास पहुंचा, तभी दो लड़कों ने उनका मोबाइल फोन और एक हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गए. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए महरौली थाने की पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी आकाश खट्टा महरौली का रहने वाला है और उसके ऊपर पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी के ऊपर पहले से ही कोटला मुबारकपुर थाने में एक मामला दर्ज है. फिलहाल महरौली थाने की पुलिस लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.