दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार में दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - दुकान से चोरी

संगम विहार थाने की पुलिस ने एक दुकान से चोरी के मामले में दो चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 96 हजार की नगदी और एक पासबुक को बरामद किया गया है. इन्होंने 7 मार्च को संगम विहार में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

Etv BharatS
Etv BhaSrat

By

Published : Apr 11, 2023, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने एक दुकान से चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके कब्जे से 96 हजार की नगदी और एक पासबुक को बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान संगम विहार निवासी छोटे कुमार और सनी कुमार के रूप में की गई है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 7 मार्च को थाना संगम विहार में चोरी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. तत्काल पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां से कार्यकर्ता ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आए और कुछ सामान चुरा लिया. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर संगम विहार थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

इसे भी पढ़ें:लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाला इंटरस्टेट गैंग गिरफ्तार, तीन गाड़ियां बरामद

जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरा की जांच की. इसके अलावा स्थानीय मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया. इसी बीच छानबीन के दौरान उक्त घटना में शामिल व्यक्तियों के संबंध में एक गुप्त सूचना पुलिस को मिली. तत्काल सर्विलांस और तकनीकी निगरानी के आधार पर दोनों आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस किया गया और एक रणनीतिक जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 96 हजार की नगदी और एक पासबुक बरामद की गई. बाद में इनकी पहचान छोटे कुमार और सनी कुमार के रूप में हुई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: दरोगा के बेटे की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, बेटे की पत्नी और साली पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details