दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जानिए, राजधानी दिल्ली का ये पेड़ इन दिनों विवादों में क्यों है - etv bharat

दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में कालीचरण कैम्प के मन्दिर के पास एक पेड़ पिछले ढाई सालों से झुका पड़ा है, जिससे लोग परेशान हैं. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

tree has been bent for the last two and a half years in delhi
ढाई साल से झुका पड़ा है पेड़

By

Published : Dec 20, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:36 AM IST

नई दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के कालीचरण कैम्प के मन्दिर के पास का एक पेड़ आजकल विवादों में है. दरअसल यह पेड़ एक मंदिर के अंदर था जो पिछले ढाई साल पहले अचानक झुक गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस को समय रहते नहीं काटा गया तो कभी भी बढ़ा हादसा हो सकता है.

ढाई साल से झुका पड़ा है पेड़

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने संबंधित एजेंसियों और स्थानीय विधायक निगम पार्षद सहित कई लोगों से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ.

ढाई साल पहले अचानक झुक गया था पेड़
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी इस पेड़ को यहां से हटाया नहीं गया. दरअसल यह पेड़ मंदिर के पास था ढाई साल पहले इसके झुकने के कारण सारी समस्या उत्पन्न हुई, यह पेड़ जिधर झुका है उधर लोगों के घर हैं जीसमें लोग रहते हैं. झुके हुए पेड़ के डर से लोगों ने पास का एक घर खाली कर दिया.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details