नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ड्रग्स तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 93.582 किलोग्राम गांजा और एक ऑटो को बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय कुमार, रामप्रसाद और मोहम्मद इजराइल के रूप में की गई है. आरोपी संजय कुमार और रामप्रसाद बिहार के रहने वाले हैं जबकि मोहम्मद इसराइल दिल्ली की उस्मानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. ड्रग्स की कीमत मार्केट में 5.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
साढ़े पांच करोड़ के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार. ये भी पढ़ें: दुबई से ये शख्स भारत में भिजवाता है नकली करेंसी, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी पवन कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एसआई देवेंद्र को एक गुप्त सूचना मिली. इसमें बताया गया कि गांजा की एक बड़ी खेप ले जाने वाला एक ऑटो मालवीय नगर क्षेत्र में डिलीवरी के लिए आ रहा है. जिसकी दिल्ली एनसीआर में आपूर्ति की जाएगी. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए ऑपरेशन एसीपी चंद्रकांता ने स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई धर्मेंद्र, एएसआई अशोक कुमार, अनिल दयानंद, जोगिंदर, हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, संदीप, कॉन्स्टेबल अखिलेश, इरशाद, पवन कुमार को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के थानों में बढ़ेंगे आठ हजार जवान, पीसीआर यूनिट अब थाने का हिस्सा
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मालवीय नगर एसडीएमसी प्रतिभा विद्यालय एमएमटीसी रोड पर एक जाल बिछाया और लगभग 8:45 बजे तीन आरोपियों को पकड़ लिया, जो एक ऑटो में भारी मात्रा में पेड़ की खेप ले जा रहे थे. तलाशी लेने पर ऑटो से 45 पैकेट गांजा बरामद किया गया. इसमें 93.582 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जांच में पता चला कि आरोपी इसे ओडिशा से खरीद कर लाए थे और इसकी आपूर्ति दिल्ली में की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ मालवीय नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.