नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं. बात करें बीजेपी की तो उनके नेता दो दशक का वनवास खत्म करने के इरादे से चुनावी तैयारियों में लगे हैं. पार्टी के कई नेता विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश कर रहे हैं.
महरौली विधानसभा से ये चेहरे हैं BJP के संभावित उम्मीदवार महरौली विधानसभा से BJP के संभावित उम्मीदवार
दक्षिणी दिल्ली की महरौली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां बीजेपी की तरफ से संभावित उम्मीदवार होंगे-
- दिल्ली प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजक रूबी फोगाट यादव
- दिल्ली प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव
- दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज शर्मा
- दक्षिण दिल्ली पूर्व महापौर सरिता चौधरी
- पूर्व महरौली जिला अध्यक्ष आजाद सिंह
- पूर्व महरौली जिला महामंत्री जगमोहन मेहलावत
- किशनगढ़ से पूर्व निगम पार्षद कुसुम खत्री
- सेदुलजाब से पूर्व निगम पार्षद रामपाल यादव
- मनीष चौधरी
- बलराज सेजवाल
क्या कहना है संभावित उम्मीदवारों का -
- इस विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजक रुबी फौगाट यादव ने बताया कि टिकट की दावेदारी सभी कार्यकता पेश करेंगे. जिसे पार्टी टिकट देगी हम उसके साथ मिलकर पार्टी को जिताएंगे.
- बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनोज शर्मा ने बताया वह लगातार जनता की सेवा में रहते हैं और हर समय जनता के बीच ही रहते हैं. टिकट पार्टी तय करेगी उसका स्वागत करेंगे.
- पूर्व जिला महामंत्री जगमोहन महलावत ने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता है जो सदैव अपनी पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करते है. शिर्ष नेतृत्व जिस पर भरोसा जता कर टिकट देगा मिलकर चुनाव जिताएंगे.
- पूर्व निगम पार्षद कुसुम खत्री ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रार्थमिकता रहेगी. चुनाव में हाईकमान जिसे मैदान में उतारेगा मिलकर काम करेंगे.
बीजेपी की जीत का जताया भरोसा
संभावित उम्मीदवारों का कहना है कि महरौली विधानसभा में बीजेपी मजबूत स्थिति में है. क्षेत्र की जनता यहां के वर्तमान विधायक नरेश यादव से नाखुश है. आम आदमी पार्टी की झूठ की राजनीति और झूठे वादे अब और नहीं चलने वाले हैं.