नई दिल्लीःसाउथ दिल्ली डिस्ट्रिक के नेब सराय इलाके में एक अमेरिकी बुली डॉग ने 17 वर्षीय एक लड़की पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना पिछले हफ्ते की है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि 29 मार्च को नेब सराय थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को कुत्ते ने काट लिया है.
डीसीपी ने कहा कि 17 साल की एक लड़की घायल हो गई. उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट अस्पताल से ली गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को वह अपनी बिल्डिंग की छत पर गई थी, जहां उसके ऊपर की मंजिल पर रहने वाले 60 वर्षीय मान सिंह भी अपने पालतू अमेरिकन बुली के साथ मौजूद थे. बुली ने उस पर हमला कर दिया. अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है.
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित लड़की ने बताया कि 29 मार्च को करीब साढ़े 8 बजे के करीब छत पर घूमने गयी थी. वह छत पर घूम ही रही थी कि अचानक गेट खुला और कुत्ता सीधा मेरे ऊपर अटैक कर दिया. जब तक मैं कुछ समझ पाती, कुत्ता मेरे थाई को अपने जबड़े में फंसा रखा था. काफी चिल्लाने के बाद नीचे से परिजन और लोग वहां पहुंचे. कुत्ता मलिक द्वारा कुत्ते को हटाने की नाकाफी कोशिश की गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने आकर कुत्ते से मुझे छुड़ाया. पडोसियों ने कहा कि इस ब्रीड का कुत्ता आदमियों के बीच रहने वाला नहीं है और लोग इसे शौक से रखते हैं. इसे जंजीर से बांधकर रखा जाना चाहिए.