नई दिल्ली/कैथलःजिले के छोटे से गांव मुंदड़ी के सामान्य परिवार में पैदा हुए लवलेश दत्त ने एक ऐसा अविष्कार कर दिया है जो वर्षों तक याद रखा जाएगा, उन्होंने एक स्मार्ट डस्टबिन बनाया है जो लोगों को बुलाकर उनसे कहता है कि कृप्या कूड़ा डालिए. इतना ही नहीं कूड़ा डालने के बाद डस्टबिन धन्यवाद भी बोलता है.
क्यों खास है ये डस्टबिन?
कॉमर्स के छात्र लवलेश दत्त ने बताया कि उनका डस्टबिन दुनिया की हर भाषा में बोल सकता है. ये डस्टबिन सोलर एनर्जी पर चलता है मतलब धूप से चार्ज होगा और इसका ढक्कन भी खुद ब खुद खुल जाता है. इसके अलावा लवलेश कहते हैं कि इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है और मात्र 900 से 1000 रुपये में ये डस्टबिन आ जाएगा.
लवलेश को ऐसे आया आइडिया
लवलेश ने बताया कि एक दिन वो स्कूल से लौट रहे थे और उन्होंने बाहर ही कूड़ा डाल दिया, जिसके बाद टीचर ने कहा कि कूड़ा डस्टबिन में डालो, ये तुमसे कहने थोड़े आएगा कि कूड़ा डालो. उसी दिन लवलेश के दिमाग में ये आइडिया आया और उन्होंने बोलने वाला डस्टबिन बना दिया.