नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र निखिल चौहान की रविवार को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. निखिल बीए प्रोग्राम प्रथम वर्ष का छात्र था. वह पढ़ाई में काफी होशियार था. इतना ही नहीं वह इसके साथ-साथ मॉडलिंग भी करता था. उसे म्यूजिक एलबम में काम करने का भी शौक था. उसने तीन वीडियो एलबम भी बनाए थे. इन वीडियो एलबम में अच्छे व्यूज भी आए थे.
उसके कई वीडियोज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज आदि पर भी वायरल हैं. निखिल गानों की दो एलबम भी बना चुका है, जिन्हें यूट्यूब पर रिलीज किया था. पिछले दिनों उसने 'खब्बी सीट' नाम गाने में एक्टिंग भी की थी. बताया जा रहा है कि निखिल मॉडलिंग करता था. उसे मुंबई से भी बुलावा आया था, लेकिन एग्जाम की वजह से निखिल ने जाने से इनकार दिया था.
जानें क्या है पूरा मामलाःनिखिल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. निखिल तीन भाइयों में मंझला था. उसका पूरा परिवार बी ब्लॉक, पश्चिम विहार इलाके में रहता है. जिस लड़की के लिए यह झगड़ा हुआ था, वह लड़की निखिल के कॉलेज की छात्रा नहीं है. एक हफ्ते पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉलेज लाया था, तब आरोपियों ने उसके साथ बदलसूकी की थी. एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया था. तब उन दोनों के बीच भी झगड़ा हुआ था और निखिल ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी.