दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉनसून सीजन में एक लाख पौधे लगाएगी SDMC, 1 से 15 अगस्त तक चलेगी स्पेशल ड्राइव - साउथ एमसीडी मेयर अनामिका

साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम ने अपने चारों जोन में मॉनसून के समय में कुल मिलाकर एक लाख वृक्षारोपण करने की व्यापक योजना बनाई है. आज हरी नगर यानी सेंट्रल जोन में कुछ जगहों पर 50 पौधे लगाकर इसकी शुरुआत भी की गई है.

south mcd to plant 1 lakh trees during monsoon
मॉनसून सीजन में एक लाख पौधे लगाएगी SDMC, 1 से 15 अगस्त तक चलेगी स्पेशल ड्राइव

By

Published : Jul 16, 2020, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी मॉनसूनी सीजन में 1 लाख पौधे लगाने की योजना बना रही है. इसके लिए 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी. निगम के इस अभियान में हर वार्ड में पार्षद आरडब्ल्यूए के सदस्य और विद्यार्थियों की भागीदारी होगी.

साउथ एमसीडी मेयर अनामिका
साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम ने अपने चारों जोन में मॉनसून के समय में कुल मिलाकर एक लाख वृक्षारोपण करने की व्यापक योजना बनाई है. आज हरी नगर यानी सेंट्रल जोन में कुछ जगहों पर 50 पौधे लगाकर इसकी शुरुआत भी की गई है. उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में इसके लिए एक इंटेंसिव ड्राइव चलाई जाएगी.उधर स्थाई समिति के अध्यक्ष राजदत्त गहलोत ने कहा कि सेंट्रल जोन और नजफगढ़ जोन में 30-30000 वृक्ष और साउथ और वेस्ट जोन में 20-20 हजार पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस साल ऐसे पौधे लगाए जाएंगे जिससे प्रदूषण के स्तर पर कमी आएगी. बड़े पत्ते वाले पेड़ जैसे कि पलाश, झिलमिल और पीपल जैसी वैरायटी पर खास ध्यान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details