दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अवैध कॉलोनियों में काम कराना चाहता है निगम', SDMC मेयर ने लिखा सीएम को पत्र - Delhi unauthorized colony

साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इन कॉलोनियों में काम कराने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा है. अनाधिकृत काॅलोनियों में विकास काम कराने के लिए दिल्ली सरकार से एन.ओ.सी की जरूरत होती है. हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस संबंध में इजाजत मिलने के बाद मेयर ने पार्षदों की ओर से उक्त कॉलोनियों में काम की बात भी कही है.

unauthorized colonies development
SDMC मेयर ने लिखा सीएम को पत्र

By

Published : Aug 1, 2020, 10:24 AM IST

नई दिल्ली: पिछले टैक्स कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में आने के बाद दिल्ली की अवैध कॉलोनियां एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार का कारण है विकास. साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इन कॉलोनियों में काम कराने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा है.

एसडीएमसी मेयर अनामिका सिंह ने कहा कि अनाधिकृत काॅलोनियों में विकास काम कराने के लिए दिल्ली सरकार से एन.ओ.सी की जरूरत होती है. हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस संबंध में इजाजत मिलने के बाद उन्होंने पार्षदों की ओर से उक्त कॉलोनियों में काम की बात भी कही है.


फंड की भी अपील


उधर मेयर अनामिका सिंह ने मुख्यमंत्री से फंड की भी अपील की. अनामिका ने कहा कि तीनों निगमों की आर्थिक स्थिति खराब है और दिल्ली सरकार निगमों के हिस्से की अनुदान राशि जारी करने में आनाकानी कर रही है. तीनों निगमों विशेषकर दक्षिणी निगम के हिस्सें का फंड बहुत समय से लंबित है. ऐसे में फंड न मिलने से काम तो रुक ही रह है. साथ ही इसकी पूरी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की बन रही है.

इससे पहले अवैध कॉलोनियों से टैक्स वसूली के मुद्दे पर साउथ एमसीडी विपक्ष के निशाने पर है. आम आदमी पार्टी इसके विरोध में सड़कों पर उतरने की प्लांनिंग भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details