नई दिल्ली: पिछले टैक्स कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में आने के बाद दिल्ली की अवैध कॉलोनियां एक बार फिर खबरों में हैं. इस बार का कारण है विकास. साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इन कॉलोनियों में काम कराने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा है.
एसडीएमसी मेयर अनामिका सिंह ने कहा कि अनाधिकृत काॅलोनियों में विकास काम कराने के लिए दिल्ली सरकार से एन.ओ.सी की जरूरत होती है. हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस संबंध में इजाजत मिलने के बाद उन्होंने पार्षदों की ओर से उक्त कॉलोनियों में काम की बात भी कही है.