नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम (South Delhi Special Staff Team) ने 50 हज़ार के घोषित इनामी बदमाश को एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर लूट और छेड़खानी जैसे कई संगीन मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी को द्वारका से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से दिल्ली के आदर्श चौक बक्करवाला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम (South Delhi Special Staff Team) सक्रिय और वांछित अपराधियों का पता लगाने के लिए काम कर रही थी. ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गुप्त मुखबिरों को भी काम पर लगाया गया था. एसीपी राजेश कुमार बामणिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जिसमें एसआई धर्मेंद्र एएसआई जुगनू एसआई योगेश कुमार मनोज को शामिल किया गया. टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि कोर्ट के द्वारा वांछित चल रहा अपराधी जिस पर काफी इनाम भी है जानकारी को और विकसित किया गया.
50 हज़ार के इनामी बदमाश को साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ टीम ने दबोचा - साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर
साउथ दिल्ली की स्पेशल टीम (South Delhi Special Staff Team) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो लूट और छेड़खानी जैसे कई संगीन मामले में शामिल था.
एकत्रित इनपुट के आधार पर आईपी विश्वविद्यालय सेक्टर 16 सी द्वारका नई दिल्ली में एक जाल बिछाया गया. कुछ देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चला. सतर्क टीम ने उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया. 49 वर्ष बाद में उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा एक मामले में पीएस मैदान गढ़ी थाने का मामला था उसमें दोषी करार दिया गया था और उसे क्यों घोषित कर दिया गया था इस मामले में गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 25000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसे जबरन वसूली और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है मुंडका में एक के मामले में भी उसके ऊपर 20000 का इनाम घोषित इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर की जांच की जा रही है