नई दिल्ली:साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के फतेहपुर बेरी थाना की पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इनके पास से होंडा सिटी कार, एक बाइक, 9 मोबाइल फोन, एक कंट्री मेड पिस्टल और दो चाकू बरामद किए हैं.
पुलिस ने लुटेरों के गैंग को किया गिरफ्तार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की
साउथ डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए. पुलिस इलाके में पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने शाम के समय 3 बाइक सवारों को अपनी तरफ आते हुए देखा. लेकिन पुलिस पार्टी को देखते ही बाइक सवारों ने यू-टर्न मारकर वहां से भागने की कोशिश की.
पीछा कर किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तलाशी में इनके पास से दो बटन दार चाकू और एक कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुए.
जोमैटो डिलीवरी बॉय से भी कर चुके थे लूटपाट
पूछताछ में इन बदमाशों ने पुलिस को ये भी बताया कि कुछ दिनों पहले मैदान गढ़ी इलाके में जोमैटो डिलीवरी बॉय से हुई लूटपाट में भी इन्हीं का हाथ है. इसी के साथ ही पुलिस ने इनके पास से लुटे हुए 9 मोबाइल फोन और चोरी की हुई एक होंडा सिटी कार भी बरामद की है.
तीनों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
तीनों बदमाशों की पहचान ललित उर्फ नेपाली, करन उर्फ ऋषभ और मोहम्मद जैद के रूप में हुई है. जो दिल्ली के मालवीय नगर और मैदान गढ़ी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ललित पर पहले से चोरी और लूटपाट के 8 मामले दर्ज हैं. जबकि करन पर 3 और जैद पर 2 मामले दर्ज हैं.