दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोमनाथ भारती ने ओखला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा- 2025 तक यमुना हो जाएगी साफ

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने मंगलवार को ओखला में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली सरकार लगातार तत्परता से यमुना की सफाई का कार्य कर रही है, दिल्ली जल बोर्ड की इसमें अहम भूमिका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 8:06 AM IST

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती

नई दिल्लीः दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने यमुना एक्शन प्लान 3 के अंतर्गत विकसित किए जा रहे ओखला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का मंगलवार को दौरा किया. सोमनाथ भारती ने दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान सोमनाथ भारती ने प्लांट के ट्रीटमेंट एरिया और निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.

वहीं, सोमनाथ भारती ने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली सरकार लगातार तत्परता से यमुना की सफाई का कार्य कर रही है, दिल्ली जल बोर्ड की इसमें अहम भूमिका है. कई सारे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं, ताकि यमुना में गिरने वाले सीवरेज के गंदे पानी को रोका जा सके. दिल्ली सरकार ने जो दिल्लीवासियों से वादा किया था, कि यमुना में साफ जल में दिल्लीवासी डुबकी लगाएंगे. उसी को साकार करने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगे हुए हैं और उन्होंने बताया कि 2025 में यमुना पूरी तरीके से साफ नजर आएगी.

ये भी पढ़ेंः The Kerala Story: विरोध के बीच फिल्म 'द केरला स्टोरी' की JNU कैंपस में स्क्रीनिंग, 5 मई को होगी रिलीज

वहीं, फैक्ट्रियों के केमिकल वाला गंदा पानी जो यमुना में गिरता है, उस पर भी रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार कड़े कदम उठाने जा रहे हैं. इसका एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया गया है. इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरे के दौरान सोमनाथ भारती ने प्लांट के ट्रीटमेंट एरिया और निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. प्लांट के निरीक्षण के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो सपने हैं, एक 2025 तक दिल्लीवासियों को यमुना में डुबकी लगाने का मौका देना और दूसरा हर दिल्लीवासी को नल के जरिए 24 घंटे शुद्ध पानी देना.

ये भी पढ़ेंः कलाकारों ने कबाड़ से किया कमाल, G-20 पार्क के लिए एक टन से ज्यादा कबाड़ से बनाई जा रही कलाकृतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details