नई दिल्ली:महरौली विधानसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी कुसुम खत्री के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं. और दिल्ली की भोलीभाली जनता को गुमराह करके मुख्यमंत्री बने हैं.
केजरीवाल को दिल्ली से ज्यादा शाहीन बाग और जेएनयू की चिंता- स्मृति ईरानी - caa protest in shaheen bagh
बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महरौली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम खत्री के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की चिंता न करके शाहीन बाग और जेएनयू की ज्यादा चिंता कर रही हैं.
'जनता पानी के रूप में जहर पीने को मजबूर'
केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा केजरीवाल ने पहले तो साढ़े 4 साल कोई काम नहीं किया और जब चुनाव का समय आया तो बिजली फ्री करने का ड्रामा कर रहे हैं. यह फ्री बिजली अरविंद केजरीवाल ने जनता के पैसे से ही की है और उसका एहसान जता रहे हैं.
'केजरीवाल को शाहीन बाग और जेएनयू की ज्यादा चिंता'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की चिंता न करके शाहीन बाग और जेएनयू की ज्यादा चिंता कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने दिल्ली में बीजेपी को जीताने की अपील की.