नई दिल्लीःकोरोना काल में इस रक्षाबंधन पर बहुत सी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए नहीं जा पाई हैं. ऐसे में बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी पोस्ट के जरिए पहुंचाई हैं. पोस्ट ऑफिस में राखियों के अधिक से अधिक लिफाफे आ रहे हैं. जिन्हें जल्द से जल्द रक्षाबंधन तक भाइयों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
इस रक्षाबंधन अधिक राखियां पोस्ट कर रही बहनें ईटीवी भारत ने इसको लेकर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी और उन बहनों से बात की, जिन्होंने इस रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को राखी पोस्ट की हैं और वह कोरोना काल के चलते अपने भाई को राखी बांधने नहीं जा पाई हैं.
भाइयों को राखी बांधने नहीं जा पा रही बहनें
ईटीवी भारत को बहनों ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन बहुत सुना है हर बार की तरह रक्षाबंधन पर वह रौनक देखने को नहीं मिल रही जो देखने को मिलती थी. मौजूदा हालात के चलते घर से बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल है. यातायात के भी पर्याप्त साधन नहीं है. ऐसे में इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाई के पास जाकर राखी बांधना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए घर पर रहकर ही रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे हैं और अपने भाइयों को पोस्ट के माध्यम से राखी भेज दी हैं.
जल्द से जल्द भाइयों तक पहुंचाई जा रही राखियां
इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली स्थित प्रह्लादपुर पोस्ट ऑफिस के मैनेजर एसपी चौधरी ने बताया कि हर साल के मुकाबले इस साल ज्यादा राखियां पोस्ट होने के लिए उनके पास आई है. वह जल्द से जल्द राखियो के पैकेट पहुंचा रहे हैं. अगर पिछले हफ्ते की ही बात करें, तो 1100 से 1200 राखियों के पैकेट उन्होंने पहुंचाए हैं. एसपी चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमारे पास राखियों के पोस्ट आ रहे हैं, हम जल्द से जल्द उन्हें पहुंचा रहे हैं. राखियों के पोस्ट स्पीड पोस्ट के जरिए भी पहुंचाए जा रहे हैं.