दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के शव के 12 टुकड़े बरामद, अब तक नहीं मिला सिर

दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को श्रद्धा के शव के करीब 12 टुकड़े बरामद हुए हैं जबकि सिर अब तक नहीं मिला (head not yet found) है. पुलिस इस बात की भी जांच कराएगी कि बरामद शव के टुकड़े श्रद्धा के ही हैं या नहीं. पुलिस आफताब को लेकर मंगलवार को महरौली के जंगल में गई और वहां करीब ढ़ाई घंटे तक सर्च अभियान चलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या को अंजाम देने और उसकी लाश के टुकड़े कर ठिकाने लगाने वाले आफताब आमिन पूनावाला को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जंगल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को अब तक श्रद्धा के शव के करीब 12 टुकड़े बरामद हुए हैं, लेकिन अभी तक सिर नहीं मिला (head not yet found) है. पुलिस की तलाश जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कराएगी कि बरामद शव के टुकड़े श्रद्धा के ही हैं या नहीं. पुलिस आफताब को लेकर मंगलवार को महरौली के जंगल में गई और वहां करीब ढ़ाई घंटे तक सर्च अभियान चलाया. पता चला है कि पूछताछ में आफताब बार-बार अपने बयान बदल रहा है.

ये भी पढ़ें :-श्रद्धा के दोस्त ने बताई दर्दनाक रिश्ते की कहानी, वह छोड़ना चाहती थी लेकिन...

गर्लफ्रेंड श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे :आफताब ने पुलिस को बताया है कि लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने उसके शरीर के 35 टुकड़े किए. खून साफ करने के लिए गूगल का सहारा लिया. साथ ही गूगल पर यह जानना चाहा कि इंसानी शरीर की अंदर से बनावट कैसी होती है. अधिकारियों का कहना है कि आफताब अभी और हैरान करने वाले खुलासे करेगा. पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर दिल्ली के महरौली इलाके में भेजी जा रही है, क्योंकि आफताब के मुताबिक, उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए, लेकिन कुछ टुकड़े अब तक बरामद नहीं हुए हैं. अभी तक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी जोमैटो से खाना मंगा था था और अगरबत्ती का सेट लगाकर रखता था ताकि बाहर शव की बदबू नहीं जाए. हत्या के बाद आरोपी रात को करीब 12 से 1 के बीच एक टुकड़े को अपने कमरे से लेकर महरौली के जंगल जाता था और वहां पर उसे फेंक देता था. इतना ही नहीं आरोपी जिस कमरे में रहता था उसका किराया 10 हजार रुपये महीना था.आरोपी आफताब ने श्रद्धा के मर्डर के 20-25 दिन बाद एक अन्य लड़की से डेटिंग ऐप के जरिेए मुलाकात भी की थी.

श्रद्धा के शव के 12 टुकड़े बरामद, अब तक नहीं मिला सिर,

कबर्ड में छुपा कर रख दिये थे बॉडी पार्ट्स को : आफ़ताब ने श्रद्धा के कई बॉडी पार्ट्स को छुपा कर कबर्ड में रख दिये थे. सल्फर हाइडोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल किया. जिससे उसने फर्श को धोया, जिससे फोरेंसिक जांच के दौरान DNA सैंपल ना मिले. आफ़ताब झगड़े के दौरान श्रद्धा की छाती पर बैठ गया और उसका गला दबा दिया. हत्या करने के बाद उसने श्रद्धा की लाश को बाथरूम में रख दिया. आफ़ताब शुरू से पुलिस से सिर्फ अंगेजी में बात कर रहा है. बोल रहा है ' yes i killed her उसने हत्या करने के बाद फर्श को धोने के लिए एसिड के बारे में गूगल पर सर्च किया भी किया था. बॉडी को काटने के तरीकों के बारे में सर्च किया. श्रद्धा के और अपने खून से सने कपड़े कूड़ा उठाने वाली एमसीडी की वैन में डाल दिए थे. हिमाचल में आफ़ताब की बद्री नाम के शख्स से मुलाकात हुई थी, बद्री खुद छत्तरपुर इलाके में रहता है. उसके कहने पर ही दोनों छत्तरपुर रहने लगे.रोज श्रद्धा के शव का एक टुकड़ा फेंकता था जंगल में :बता दें कि श्रद्धा मुंबई की रहने वाली थी. दोनों वहां एक कॉल सेंटर में काम करते थे. दोनों की वहीं मुलाकात हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों के परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं आया, तो भागकर दिल्ली आ गए. यहां किराये का मकान लिया और आफताब एक बड़े होटल मे शेफ का काम करने लगा. इस दौरान लिव इन में रहते हुए श्रद्धा ने शादी का दबाव डाला. एक दिन गुस्से में आकर आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर दिए. रोज रात को निकलता था और एक टुकड़ा महरौली के जंगलों में फेंक देता था.

ये भी पढ़ें :- सैलरी मांगने पर किशोरी को 6 टुकड़ों में काट कर फेंका था नाले में, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 15, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details