नई दिल्लीः श्रद्धा मर्डर केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार, महरौली के जंगलों से बरामद अवशेषों को डीएनए श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर से मैच कर गया है. सीएफएसएल की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है.
स्पेशल सीपी सागर प्रीत सिंह हुड्डा ने बताया कि डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है. दोनों रिपोर्ट पुलिस की जांच में बेहद सहयोगी होंगे. इसके अलावा अभी नार्को टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल पाई है. साथ ही इस मामले में पुलिस अब जंगल से मिले अवशेषों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट अवशेषों से मैच होने के बाद ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अवशेषों को भेजेगी. इसके अलावा पुलिस लैब से मिली पॉलीग्राफ टेस्ट और डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट के साथ-साथ नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का अन्वेषण कर अपनी जांच में शामिल करेगी.
बता दें, श्रद्धा मर्डर केस मामले में अब तक श्रद्धा का मोबाइल फोन बरामद नहीं हो पाया है. पुलिस का दावा है कि उसने कुछ कपड़े बरामद किए हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कपड़े श्रद्धा के ही हैं.