नई दिल्ली: शाहीन बाग में शनिवार शाम एक युवक ने फायरिंग की. फायरिंग के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. फायरिंग की घटना के बाद शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल के पहले पुलिस पिकेट के पास कुछ लोग एकत्रित हुए और लगातार नारेबाजी करने लगे.
हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन का ऐलान शाहीन बाग पुलिस पिकेट के पास एकत्रित हुए लोग वंदे मातरम, भारत माता की जय, शाहीन बाग खाली करो जैसे नारे लगाने लगे. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उनको समझा बुझा कर वहां से हटा दिया. आपको बता दें शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ भी अब प्रदर्शन हो रहे हैं.
हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन का ऐलान
शाहीन बाग में चल रहे सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के खिलाफ भी अब प्रदर्शन होने लगे है. इस कड़ी में हिंदू सेना के साथ ही अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा यह ऐलान किया गया कि रविवार को शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और शाहीन बाग को खाली कराया जाएगा.
हालांकि हिंदू संगठनों के इस ऐलान के पहले ही शनिवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हिंदू संगठनों के लोगों के साथ मीटिंग की गई. मीटिंग में सहमति से यह ऐलान किया गया कि हिंदू संगठन रविवार को होने वाला अपना प्रदर्शन नहीं करेंगे.
हिरासत में आरोपी युवक
आपको बता दें शनिवार को शाहिन बाग सभा स्थल से कुछ दूरी पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही हिरासत में ले लिया था. फिर बाद में छानबीन करने के बाद इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.