दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी बस स्टॉप पर कोरोना वॉरियर्स मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करा रहे पालन

अनलॉक हो जाने के बाद भले ही हमें सड़कों पर बैरिकेडिंग नजर नहीं आ रही हो. लेकिन सुरक्षाकर्मी अभी भी कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग बस स्टॉप पर सुरक्षाकर्मी तैनात है और लोगों को उनकी भलाई के लिए मास्क पहनना सोशल डिस्टेंस का पालन करना जैसी चीजों के बारे में बता रहे हैं.

By

Published : Jul 15, 2020, 3:46 PM IST

Govindpuri bus stop
गोविंदपुरी बस स्टॉप

नई दिल्ली: राजधानी में बस सेवा शुरू होने के बाद अलग-अलग बस स्टॉप पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी पिछले करीब 3 महीनों से लगी हुई है. जिससे कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए तय की गई गाइडलाइन का पालन हो सके. इसके लिए बस स्टॉप पर तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने और सड़कों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए नजर आ रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स अभी भी हैं सड़कों पर तैनात, लोगों को बता रहे लोगों की भलाई

मास्क पहनने की दे रहे हिदायत

दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी बस स्टॉप पर तैनात सुरक्षाकर्मी बृजेश कुमार ने बताया कि रोजाना बस से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, और ऐसे में जब मेट्रो बंद है दूसरा कोई यातायात का साधन लोगों के पास नहीं है. ऐसी स्थिति में बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ ना लगे, इसका ध्यान रखने के लिए हम बस स्टॉप पर तैनात हैं. इसके साथ ही बस स्टॉप पर मौजूद यात्री ने बताया कि हम रोजाना मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. अनलॉक हो जाने के बाद ऑफिस जाना शुरू किया है तो तमाम सावधानियां बरत रहे हैं ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बिना मां के नजर आता है तो हम उसे भी मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं.



कोरोना वॉरियर्स अभी भी हैं सड़कों पर तैनात

बता दें कि धीरे-धीरे सभी चीजें अनलॉक हो चुकी है, लेकिन जो कोरोना वॉरियर्स इस महामारी के खिलाफ जंग में शुरुआत से ही लगे हुए हैं, वह आज भी पूरे जोश के साथ लड़ रहे हैं. हमारे लिए भले ही अनलॉक हो चुका है, लेकिन उनके लिए स्थिति अभी भी लॉकडाउन की है, वह अभी भी महामारी के खिलाफ जंग में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details