नई दिल्ली:जब-जब बारिश होती है. थोड़ी राहत के साथ संगम विहार के लिए ज्यादा आफत लाती है. शुक्रवार और शनिवार को रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. इसका फायदा ये हुआ कि उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन दूसरी तरफ जगह-जगह जल जभराव होने की स्थिति से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रतिया मार्ग पर जमा हुआ पानी जलभराव से परेशान निवासी
सबसे खराब हालत संगम विहार के रतिया मार्ग का हुई. पूरा रतिया मार्ग जलमग्न हो गया. लोगों की दुकानों और घरों में पानी भर गया. वहां से गुजरने वाले राहगीरों को गंदे पानी में उतर कर चलना पड़ा. लोगों का सारा गुस्सा स्थानीय निगम पार्षद जीतू और विधायक दिनेश मोहनिया के ऊपर फूट रहा है. उनके झूठे दावों की याद दिलाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके सारे दावे और वादे झूठे निकले.
खराब रास्ते, पानी से भरी गलियां
पिछले तीन बार से संगम विहार इलाके से विधायक बन रहे हैं. इसके बावजूद संगम विहार का मुख्य मार्ग रतिया मार्ग आज भी पहले की तरह ही बारिश में जलमग्न हो जाता है. इलाके में रास्ते खराब हैं, अंदर गलियों में पानी भर जाता है.
बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. संगम विहार की गली नंबर-3, 5, 8, 9, 12, 17 और 18 का सबसे बुरा हाल है. इसके अलावा मंगल बाजार, आई और एफ ब्लॉक, तिरंगा और पीपल चौक इलाके की हालत खराब है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने यहां कितना काम किया है. इलाके की हालत साफ बता रही है कि विधायक का संगम विहार की ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोग विपक्ष के पूर्व बीजेपी विधायक डॉ. एससीएल गुप्ता से भी काफी नाराज हैं. वो जरूरत पड़ने पर कहीं नजर नहीं आते हैं. सिर्फ चुनाव के समय में अपनी शक्ल दिखाने और वोट मांगने आ जाते हैं.
चुनाव के समय सिर्फ दिखाने के लिए ही कुछ गलियों का काम कराया
स्थानीय निवासी अवनीत ने बताया कि जब चुनाव का समय था तो दो-चार गलियां पक्की करवा करके दोबारा सत्ता में लौट आए. जब सरकार पक्की बन गई तो फिर बाकी कच्ची कॉलोनियों को और कच्ची गलियों को उसकी हालात पर छोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि 9 नंबर गली जो सब्जी मंडी के नाम से जानी जाती है. वो घुटने भर पानी में डूब गई है. यहां गंदी नाली का गंदा पानी बारिश के पानी के साथ मिलकर लोगों के घर और दुकानों में घुस गए हैं. इस तरह से नाले बनाए गए हैं कि बारिश थमने के एक घंटे के बाद भी जमा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है.
पूरा संगम विहार बारिश में बन जाता है एक दरिया
सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बताते हैं कि संगम विहार के मुख्य मार्ग रतिया मार्ग की ऐसी हालत है. जो हल्की बारिश में ही एक दरिया बन जाता है. ऐसी हालत संगम विहार की लगभग हर गली की होती है. यहां से निकलना असंभव हो जाता है.
बारिश के पानी में फंसकर लोगों की गाड़ियां खराब हो जाती है. ऑटो खराब हो रहे हैं. उस पर सवार लोगों को गंदी पानी से उतर कर बाहर जाना पड़ रहा है. लोगों के बीच पानी ने बाइक खराब हो रही है. उन्हें लगभग कमर तक पानी में पैदल गाड़ी के साथ निकलना पड़ रहा है. लोगों के मन में बहुत गुस्सा भरा है विधायक को खोज रहे हैं.