दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हर्बल रंगों से सजा बाजार, कई वैराइटी के रंग और पिचकारी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र

होली को लेकर बाजारों में रौनक शुरू हो गई है और लोग खरीदारी करने में लगे हैं. लाजपत नगर मार्केट में रंगों का बाजार भी सज गया है.

बाजार में होली के रंगों से बढ़ी रौनक

By

Published : Mar 17, 2019, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: रंगो का त्योहार होली करीब है. होली को लेकर बाजारों में रौनक शुरू हो गई है और लोग खरीदारी करने में लगे हैं. लाजपत नगर मार्केट में रंगों का बाजार भी सज गया है. मार्केट में कई वैराइटी के रंग और पिचकारी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

लाजपत नगर मार्केट दिल्ली की एक बड़ी मार्केट है. यहां काफी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. यहां हर्बल रंग की काफी वैरायटी उपलब्ध है. जिसमें खुशबूदार गुलाल भी शामिल है.

बाजार में होली के रंगों से बढ़ी रौनक

मैजिक बलून बच्चों को लुभा रहे
दुकानदार ने बताया कि इस बार मैजिक बैलून एक नया आइटम आया है, जो कि बच्चों को काफी लुभा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बलून में गुलाल डाला जाता है, जिसके बाद जब गुब्बारे को फुलाया जाता है तो उसमें से गुलाल निकलता है. इसलिए इसे मैजिक बैलून का नाम दिया गया है. इसकी कीमत 60 रुपये प्रति पैकेट है, जिसमें 15 गुब्बारे हैं.

क्या है पिचकारियों के दाम
वहीं बच्चों के लिए यहां पर कई तरह की पिचकारियों की वैरायटी भी मौजूद है. दुकानदार ने बताया कि यहां पर करीब 30 तरीके के डिजाइन में पिचकारियां हैं. जिसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 1500 रुपये तक है. इसमें गन वाली पिचकारी, पंप पिचकारी और मोटर पिचकारी शामिल है. उन्होंने बताया कि बच्चे खासकर बड़ी पिचकारी लेने की तरफ अपना रुझान बनाते हैं. इसके लिए हम पिचकारी की कई तरह की वैराइटी यहां पर लाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details