अंबेडकर नगर में इमारत गिरने के बाद की जानकारी देते फायर अधिकारी नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर के दक्षिणपुरी इलाके में गुरुवार को एक निर्माणाधीन चार मंजिली इमारत भरभरा कर नीचे गिर गई. जानकारी के मुताबिक, चौथी मंजिल का लेंटर ढ़ाला जा रहा था कि उपरी हिस्सा गिरने के बाद नवनिर्मित तीसरी मंजिल के साथ ही दूसरी और पहली मंजिल का भी छत नीचे आ गिरा. इस दौरान काम में लगे तीन मजदूर चौथी मंजिल से नीचे गिरकर मलबे के नीचे दब गए.
इधर सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) की पांच गाड़ियां और करीब 25 से अधिक फायर कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गए. टीम ने करीब 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दो मजदूर को मलबे से जीवित निकाल लिया. वहीं तीसरे की देर रात तक मलबा में तलाश की जा रही थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम 4.24 बजे अंबेडकर नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि जे ब्लॉक, डीडीए मार्केट दक्षिणपुरी में स्थित एक निर्माणाधीन चार मंजिला मकान गिर गया है, जिसमें 4 से 5 लोग मलबे में फंसे गए हैं. इधर सूचना पर डीएफएस की भी पांच गाड़ियां और 25 फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दी.
डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि जांच में पता चला कि चौथी मंजिल के लेंटर को ढ़ाले जाने के दौरान वह फिसल गया और कच्चे ढले हुए लेंटर भरभरा कर नीचे गिर गया. काम कर रहे कुल तीन मजदूर दबे मलबे में दब गए. इसके बाद तलाशी अभियान चलाते हुए दो मजदूर को मलबे से बाहर जीवित निकाल लिया गया. उन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढे़ंः दिल्ली के अंबेडकर नगर में गिरी बिल्डिंग, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक, इसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर नानकी पब्लिक स्कूल नाम से एक बच्चों का स्कूल संचालित होता है. इसमें प्ले स्कूल और नर्सरी के करीब 25 से अधिक छोटे-छोटे बच्चे पढते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह तेज बारिश के कारण बच्चों को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी. गनीमत रही कि हादसा शाम के समय हुआ. इधर पुलिस ने मकान के मालिक और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः 3 Storey Building Collapses: नजफगढ़ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, 3 का रेस्क्यू, कोई हताहत नहीं