नई दिल्लीः बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई लेकिन उतनी भी नहीं हुई जितने की उम्मीद थी. पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार के दिन थोड़ी राहत मिली. लेकिन संगम विहार के लोग लगातार बिजली कटने से आधी रात से ही परेशान हो गए.
बिजली कटने से बढ़ी परेशानी बिजली कटने का सिलसिला जो मंगलवार दिन से शुरू हुआ, वह आधी रात तक चलता रहा. सुबह मौसम ने अचानक करवट ली. ऐसा लग रहा था मानों बहुत तेज बारिश होने वाली है. हालांकि बहुत तेज बारिश तो नहीं हुई, लेकिन मौसम का मिजाज जरूर बदल गया.
सफदरजंग में 0.6 फीसदी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 8:00 बजे तक सफदरजंग इलाके में 0.6 फीसदी, लोधी रोड में 1.2 एमएम, आया नगर में 2.0 और रिज इलाके में भी 2.1 एमएम बारिश दर्ज की गई. इस दौरान वातावरण में आर्द्रता की मात्रा 79 फीसदी दर्ज की गई. थोड़ी देर बाद ही मौसम साफ हो गया और दिनभर तेज धूप खिली रही.
न्यूनतम तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस जो औसत से 1 डिग्री कम है दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि पूरे जुलाई महीने में भारी बारिश की संभावना नहीं है.