नई दिल्लीः वसंत कुंज जेजे बंधु कैम्प में सालों के इंतजार के बाद लोगों की मनोकामना पूर्ण हुई है. दरअसल दक्षिणी दिल्ली के वसंतकुंज के जेजे कैंप में सैकड़ों परिवार रहते हैं, जहां भगवान का मंदिर नहीं था. वहीं एक मंदिर था भी, तो वह जर्जर स्थिति में थी.
वसंत कुंजः जेजे बंधु कैंप के मंदिर में स्थापित की गई प्रतिमा - vasant kunj statue installation
ढ़ोल नगाड़े और जय श्री राम के नारे के साथ वसंतकुंज जेजे बंधु कैम्प के मंदिर में मूर्ति स्थापना की गई. इस मंदिर का पुर्ननिर्माण वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने कराया है. वहीं मूर्ति स्थापना के दौरान पार्षद भी मौजूद रहे.
वहीं स्थानीय लोगों के कहने पर पार्षद मनोज महलावत ने जर्जर मंदिर का जीर्णोद्धार करने का जिम्मा उठाया और करीब एक महीने काम कराने के बाद मंदिर बनकर तैयार हो गया है. मंदिर में राजस्थान से संगमरमर की अलग-अलग भगवान की कुल 9 मूर्तियां मंगवाई गई और पूरे विधि विधान के साथ स्थापित की गई. इस दौरान पार्षद मनोज महलावत भी मौजूद रहे.
पार्षद मनोज महलावत ने लोगों की भगवान के प्रति आस्था को देखते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. वहीं स्थानीय लोगों ने पार्षद मनोज महलावत से वादा किया कि मंदिर का पूरा खयाल रखेंगे. साथ ही लोगों ने पार्षद मनोज महलावत को धन्यवाद भी दिया है.