दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आओ, बैठो, पानी पियो और राशन ले जाओ, नई व्यवस्था ने किया कमाल

(South Delhi) साउथ दिल्ली के मस्जिद मोड़ के एक स्कूल पर बिना राशन कार्ड धारकों (Without Ration Card Holders) को दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा राशन (Ration) दिया जा रहा है. मस्जिद मोड़ स्थित स्कूल में लोगों को पहले पानी पिलाया जा रहा है और व्यवस्थित तरीके से अनाज (Ration distribution) किया जा रहा है.

ration-distribution-by-delhi-government-at-school-in-south-delhi-between-without-ration-card-holders
बिना राशन कार्ड धारकों के बीच राशन वितरण

By

Published : Jun 8, 2021, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: (South Delhi) साउथ दिल्ली के मस्जिद मोड़ स्थित स्कूल में बिना राशन वाले कार्ड धारकों के बीच व्यवस्थित तरीके से अनाज का वितरण किया जा रहा है, जिससे बिना कार्ड धारक (Without Ration Card Holders) राशन (Ration) लेने वाले लोग भी काफी खुश हैं.

बिना राशन कार्ड धारकों के बीच राशन वितरण.
राशन (Ration) लेने वाले लोगों को पहले कुर्सी पर बैठा कर पानी पिलाया जा रहा है. उसके बाद उन्हें राशन दिया जा रहा है. इस पहल के बाद यहां पर भीड़ भी काफी कम देखी गई और लोग आराम से राशन ले पा रहे हैं. वहीं साउथ दिल्ली (South Delhi) में राशन की दुकानों पर पिछले 2 दिनों से ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें एक के ऊपर एक गिर रहे थे और लंबी कतार लगाकर कोरोना नियमों (Corona Protocol) की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए थे. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से शुरू की गई इस पहल के बाद अब लोगों में अफरा-तफरी का माहौल नहीं है. राशन (Ration) लेने आए लोग पहले पानी पी कर फिर राशन ले रहे हैं.स्कूल की प्रिंसिपल डॉ संतोष कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि हमारे स्कूल में आज लोगों को राशन दिया जा रहा है. कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details