नई दिल्ली:राजधानी में लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार जरूरतमंदों के लिए फ्री राशन वितरण की योजना लेकर आई है. लेकिन ये योजना कई पैमानों में फेल होती हुई नजर आ रही हैं. कहीं लोगों को ई-कूपन के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा हैं, तो कहीं लोगों को कई दिनों तक लाइनों में लगने के बाद भी कूपन नहीं मिला. राशन लेने के लिए लोगों के बीच खूब मारा-मारी देखी जा रही हैं. ईटीवी भारत की टीम दिल्ली की राशन की एक दुकान के बाहर जायजा लेने पहुंची.
राशन डीलर पर आरोप
महिलाएं राशन डीलर पर भेदभाव करने का आरोप लगा रही हैं. उनका आरोप हैं कि डीलर चेहरा देखकर टोकन बांट रहे हैं. जो उनकी पहचान के लोग हैं, उन्हें तो पहले टोकन देकर सबसे आगे खड़ा कर देते हैं. और जो उनके साथ बहस कर बैठता है, उसे वो टोकन भी नहीं देते हैं. ईटीवी भारत को राशन लेने आई एक महिला ने बताया कि वहां मुंह देखकर राशन के टोकन बांटे जा रहे हैं. राशन वाले जान-पहचान के लोगों को बिना टोकन के ही राशन दे रहे हैं. जबकि जो लोग सुबह से लाइन में लगे हुए हैं, उनको टोकन नहीं दिया जा रहा हैं.
एक महिला ने बताया कि वह दो दिनों से राशन के लिए सुबह 5 बजे से ही लाइन में लग रही है. लेकिन उसे राशन के लिए टोकन तक नहीं मिला है. यहां तक की राशन विक्रेता उन लोगों को राशन के लिए टोकन भी नहीं दे रहे जो उनकी गलतियों पर उन्हें टोकते हैं.