नई दिल्ली:दिल्ली केचाणक्यपुरी इलाके में स्थित यूपी भवन में महिला का यौन उत्पीड़न करने वाले महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार को दिल्ली पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित महिला ने अपने बयान दर्ज कराए थे, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म की धारा भी जोड़ ली है.
पीड़ित महिला ने चाणक्यपुरी थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था है कि राजवर्धन सिंह परमार 26 मई को उसे यूपी भवन के कमरा नंबर 122 में ले गया था और उससे दुष्कर्म किया था. पीड़िता फिल्म अभिनेत्री है और परमार उसे एक बड़े राजनेता से मिलवाने के बहाने यूपी भवन लेकर आया था. उसने कहा था कि राजनेता की मदद से उसे फिल्म इंडस्ट्री में काफी फायदा होगा.
26 मई की दोपहर में राजवर्धन महिला के साथ यूपी भवन के कमरे में आया था. करीब आधा घंटे बाद दोनों चले गए थे. बाद में महिला ने चाणक्यपुरी थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत कर दी. पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो उसे डराया और धमकाया गया. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद उस कमरे को सील कर दिया है, जहां कथित घटना हुई थी.