नई दिल्ली:मशहूर फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सतीश लोहिया के समर्थन में प्रचार किया. उनके साथ फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शिरकत की. जनसभा को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
छतरपुर विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लोहिया के लिए प्रचार करने पहुंचे राज बब्बर - delhi election
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सतीश लोहिया के समर्थन में प्रचार किया. इस मौके पर राज बब्बर ने कहा कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन में किसी पार्टी का लेना-देना नहीं है.
बीजेपी पर साधा निशाना
अपने संबोधन में राज बब्बर ने कहा कि पूरे देश में नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. उन्होंने कहा इन आंदोलन का किसी भी पार्टी से लेना-देना नहीं है. मोदी सरकार इस कानून को हिंदू-मुसलमान बनाने में लगे हैं.
देश भर में सीएए का विरोध
राज बब्बर ने कहा कि पूरे देश के अंदर सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. देशभर के 29 यूनिवर्सिटी के छात्र भी आंदोलन में शामिल हैं जिसमें सभी धर्मों के छात्र पढ़ते हैं. उन्होंने कहा की आंदोलन करने वालों को बीजेपी द्वारा मुसलमान या गद्दार बताया जा रहा है.