दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विजेंद्र-बिधूड़ी से कम कमाते हैं AAP उम्मीदवार राघव चड्ढा, ना जमीन है, ना गाड़ी

राघव चड्ढा सालाना 2 लाख 19 हजार कमाते हैं. जिसमें विजेंद्र सिंह की बात की जाए तो वह सबसे ज्यादा सालाना कमाने वाले उम्मीदवार हैं. विजेंद्र सिंह सालाना 45 लाख कमाते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रमेश बिधूड़ी 16 लाख 16 हजार कमाते हैं.

विजेंद्र-बिधूड़ी से कम कमाते हैं AAP उम्मीदवार राघव चड्ढा

By

Published : Apr 30, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा की संपत्ति बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार से कम हैं. बड़ी पार्टियों की बात करें तो इसमें बीजेपी से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के विजेंद्र सिंह से भी कम उनकी संपत्ति है. राघव चड्ढा के पास ना तो कोई जमीन है और ना ही उनके पास कोई गाड़ी है.

विजेंद्र-बिधूड़ी से कम कमाते हैं AAP उम्मीदवार राघव चड्ढा

क्या है सालाना कमाई
राघव चड्ढा सालाना 2 लाख 19 हजार कमाते हैं. जिसमें विजेंद्र सिंह की बात की जाए तो वह सबसे ज्यादा सालाना कमाने वाले उम्मीदवार हैं. विजेंद्र सिंह सालाना 45 लाख कमाते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रमेश बिधूड़ी 16 लाख 16 हजार कमाते हैं. वही सबसे अहम बात यह है कि राघव चड्ढा के पास हलफनामे के मुताबिक उनके नाम से कोई ज़मीन है, और ना ही उनके पास कोई वाहन है.

खाते में इतने रुपये
राघव चड्ढा के खाते में बात की जाए कि तो आपको बता दें कि इस मामले में भी राघव चड्ढा सबसे पीछे हैं. क्योंकि राघव चड्ढा के खाते में 16 लाख 47 हजार हैं. वही दूसरे उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और विजेंद्र सिंह की बात करें तो उनके पास काफी संपत्ति है.

फिलहाल जिस तरीके से चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के बाद भी उन्होंने अपने हलफनामे में संपत्ति ना होने का दावा किया है. उस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से राघव चड्ढा बड़ी पार्टी के सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं. इन दिनों रमेश बिधूड़ी विजेंद्र सिंह और राघव चड्ढा के बीच करारी टक्कर देखने को मिल रही है.

Last Updated : Apr 30, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details