नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा की संपत्ति बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार से कम हैं. बड़ी पार्टियों की बात करें तो इसमें बीजेपी से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के विजेंद्र सिंह से भी कम उनकी संपत्ति है. राघव चड्ढा के पास ना तो कोई जमीन है और ना ही उनके पास कोई गाड़ी है.
क्या है सालाना कमाई
राघव चड्ढा सालाना 2 लाख 19 हजार कमाते हैं. जिसमें विजेंद्र सिंह की बात की जाए तो वह सबसे ज्यादा सालाना कमाने वाले उम्मीदवार हैं. विजेंद्र सिंह सालाना 45 लाख कमाते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रमेश बिधूड़ी 16 लाख 16 हजार कमाते हैं. वही सबसे अहम बात यह है कि राघव चड्ढा के पास हलफनामे के मुताबिक उनके नाम से कोई ज़मीन है, और ना ही उनके पास कोई वाहन है.