नई दिल्लीःदिल्ली के तुगलकाबाद में झुग्गियों को हटाए जाने को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोधी रोड स्थित आवास का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने की पूरी कोशिश की. इसको लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई. यह प्रदर्शन दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की झुग्गियों में रह रहे लोगों को डीडीए की ओर से नोटिस जारी होने के बाद किया गया है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री सबको घर देने का दावा कर रहे हैं, जबकि उनकी ही पार्टी के इशारे पर डीडीए लोगों के घरों को तोड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा कार्यवाही दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में हो रही है. यहां से सांसद रमेश बिधूड़ी हैं. उन्हीं के आवास के बाहर आज वे प्रदर्शन कर रहे हैं. डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने नोटिस जारी किया है. लोगों को चेतावनी दी गई कि यदि वह खुद झुग्गी नहीं हटाते हैं तो डीडीए बुलडोजर चलाकर इसे खाली कराएगा. इस नोटिस को अब आम आदमी पार्टी ने मुद्दा बनाया है.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने एमसीडी चुनाव से पहले झूठे वादे कर रही थी कि जहां पर झुग्गी वहीं पर मकान देंगे. चुनाव के बाद अब झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दे रही है. आम आदमी पार्टी बीजेपी को जहां झुग्गी वहां मकान के मुद्दे को लेकर घेर रही है. आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी नवजीवन कैंप और नेहरू कैंप के बाद तुगलकाबाद गांव और सुभाष कैंप में बुलडोजर चलाने का नोटिस लगाया है. आम आदमी पार्टी इनके साथ खड़ी है और बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा.