नई दिल्ली: नवरात्र का त्यौहार 13 अप्रैल से शुरू होने वाला है. ऐसे में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मंदिरों में क्या इंताजामात हैं इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर पहुंची और वहां चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों के विषय में मंदिर के सदस्य एन के सेठी ने जानकारी दी.
प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे भक्त
एन के सेठी ने ईटीवी भारत को बताया कि नवरात्रों की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सेठी ने बताया कि मंदिर के मेन गेट पर सैनिटाइजर टनल और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है. साथ ही सभी भक्तजनों को मास्क लगाना अनिवार्य है. अगर किसी का बॉडी टेंपरेचर अधिक हुआ या किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो उन्हें मंदिर में एंट्री नहीं करने दी जाएगी.