नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी में दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. खुद पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और पुलिस अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए. इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन भी है, इसलिए पुलिस को ज्यादा चौकन्न रहने के निर्देश दिए गए हैं.
'5 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात'
राजधानी हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रही है. खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे बड़े कार्यक्रम पर आतंकी हमले का साया रहता है. इसलिए दिल्ली पुलिस इनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतती. इसलिए पुलिस ने लाल किला और उसके आसपास की सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. इस बार लगभग पांच हजार पुलिसकर्मी लाल किला परिसर के अंदर व बाहर तैनात रहेंगे. इसके अलावा 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिये हर जगह की निगरानी की जाएगी.