दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वंतत्रता दिवस की तैयारियों में जुटी दिल्ली पुलिस, CP अमूल्य पटनायक ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा की दृष्टी कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने एक बैठक की और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

दिल्ली की सुरक्षा चाक चौबंद etv bharat

By

Published : Aug 2, 2019, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी में दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. खुद पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और पुलिस अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए. इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन भी है, इसलिए पुलिस को ज्यादा चौकन्न रहने के निर्देश दिए गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'5 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात'
राजधानी हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रही है. खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे बड़े कार्यक्रम पर आतंकी हमले का साया रहता है. इसलिए दिल्ली पुलिस इनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतती. इसलिए पुलिस ने लाल किला और उसके आसपास की सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. इस बार लगभग पांच हजार पुलिसकर्मी लाल किला परिसर के अंदर व बाहर तैनात रहेंगे. इसके अलावा 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिये हर जगह की निगरानी की जाएगी.

'किराएदार का हो सत्यापन'
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह खुद सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करें. किरायेदारों के सत्यापन को लेकर प्रत्येक जिले में ड्राइव चलाया जाए. इसके साथ ही साइबर कैफे, होटल एवं गेस्ट हाउस की जांच करने के निर्देश भी सभी जिला डीसीपी को दे दिए गए हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि खुद डीसीपी बाजारों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करें. प्रत्येक थाने के पुलिसकर्मियों को भी इलाके में गश्त लगाने एवं पिकेट लगाकर वाहनों की जांच करने के लिए कहा गया है.

'बॉर्डर इलाकों की हो जांच'
बैठक में कमिश्नर ने यह निर्देश दिए कि उन थानों के पुलिसकर्मी खासतौर से अलर्ट रहें जिनके क्षेत्र में बॉर्डर इलाका शामिल है. इसके अलावा वहां से आने जाने वाली गाड़ियों पर भी नजर रखें. ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा को भी चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details