दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा बाइक 'दौड़ाकर' - delhi

पुलिस को देखते ही आरोपी यू-टर्न लेकर मौके से भागने लगा था. पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार,etv bharat

By

Published : Jul 9, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 6:32 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.


बता दें कि कोटला मुबारकपुर थाने के पास एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर के नीचे गोल चक्कर के पास पुलिसकर्मी दीपक को मोटरसाइकिल से गश्त के लिए तैनात किया गया था. इस दौरान करीब सुबह 6:45 बजे गश्त के दौरान पुलिसकर्मी ने आकाश इंस्टीट्यूट सर्विस लेन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर देखा.

पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा


पुलिस को देखते ही भागने लगा
पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार ने यू-टर्न लेकर मौके से भागने की कोशिश की, पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया और क्षेत्र बीट अधिकारी महेश की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी की उम्र 22 साल है.

आरोपी जामिया नगर का है
आपको बता दें कि पकड़ा गया आरोपी जामिया नगर का रहने वाला है और उसकी तलाशी लेने पर एक चाकू बरामद किया गया है. पकड़ी गई मोटरसाइकिल शाहीन बाग से चुराई गई है, फिलहाल मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 9, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details