दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU हिंसा से जुड़े साक्ष्यों को संरक्षित करने के लिए दिल्ली HC में याचिका

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद उससे संबंधित साक्ष्यों को संरक्षित करने की मांग करने वाली एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई है. याचिकाकर्ता को साक्ष्यों के नष्ट किए जाने की आशंका है.

Petition filed in Delhi High Court to preserve evidence related to JNU violence
दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : Jan 10, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू में पिछले 5 जनवरी को हुई हिंसा से संबंधित साक्ष्यों को संरक्षित करने की मांग करने वाली एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई है. याचिका जेएनयू के तीन प्रोफेसरों ने दायर की है.

साक्ष्यों के नष्ट किए जाने की आशंका
याचिका में कहा गया है कि घटना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज, हिंसा से जुड़ी सूचनाएं और साक्ष्यों को संरक्षित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. याचिका में कहा गया है कि उन व्हाट्सऐप ग्रुप की सूचनाओं को संरक्षित किया जाए जिनके जरिए इस हमले की योजना बनाई जाने का संदेह है. याचिका में कहा गया है कि उन्हें आशंका है कि प्रशासन के सहयोग से इन साक्ष्यों नष्ट किया जा सकता है.

अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
बता दें कि पिछले 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा में कुछ नकाबपोश लोगों का हाथ होने की आंशका जाहिर की जा रही है. पुलिस ने अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details