नई दिल्ली:ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर विधानसभा पहुंची, जहां छतरपुर पहाड़ी में स्थित अंबेडकर कॉलोनी के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. लोगों ने ईटीवी भारत की टीम से यहां की गंभीर समस्याओं को साझा किया.
कम्युनिटी हॉल का उद्धघाटन
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इनके यहां कम्युनिटी हॉल के उद्धघाटन के लिए कई बार नारियल फोड़े गए हैं. लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ. जहां उद्धघाटन हुआ उस जमीन पर मलबे के ढेर लगे हुए हैं. जिसकी वजह से इन्हें अपनी कॉलोनी में शादी, पार्टी या कोई भी अन्य कार्यक्रम करनें में समस्या हो रही है.
सालों से सीवर है जाम
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि सीवर लाइन साल भर से जाम है. जिसके कारण सड़क पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता है. जिससे आवजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में गलियों और पार्क में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. जिसके अंधेरे से सड़कों में लोगों को आवजाही करनें में काफी दिक्कत होती है.
ये भी पढ़ें:-छतरपुर: वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी पुलिस दिखी मुस्तैद