नई दिल्ली:भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर देशभर के अलग-अलग इस्कॉन मंदिरों में 11 अगस्त से कृष्ण महोत्सव शुरू हो रहा है और 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस बार कई बदलाव इस महोत्सव में किए गए हैं. जहां हर साल भक्त जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिरों में पहुंचकर भगवान के दर्शन कर पाते थे. लेकिन इस बार डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है.
'हरे कृष्णा टीवी पर ऑनलाइन दर्शन'
दक्षिणी दिल्ली स्थित कैलाश कॉलोनी में इस्कॉन मंदिर में भी ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. यानी कि जन्माष्टमी के महोत्सव पर आम लोगों को मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन की अनुमति नहीं है. इस्कॉन के नेशनल कम्युनिकेशन डायरेक्टर बृजेंद्र नंदन दास ने ईटीवी भारत को बताया कि इस साल जन्माष्टमी उत्सव के लिए मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. यानि कि श्रद्धालुओं को मंदिर में आकर दर्शन की अनुमति नहीं होगी. जन्माष्टमी पर श्रद्धालु सुबह से मध्य रात्रि में होने वाले आरती के दर्शन 'हरे कृष्णा टीवी' या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर सकेंगे.