दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पृथ्वीराज चौहान के नाम पर रखा जाए जेवर एयरपोर्ट का नाम, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने उठाई मांग

राजधानी में पृथ्वीराज चौहान की जन्म शताब्दी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा कहा गया कि जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर रखा जाना चाहिए.

demand to change name of Jewar Airport
demand to change name of Jewar Airport

By

Published : Jun 11, 2023, 10:41 PM IST

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शूलपाणी सिंह

नई दिल्ली: क्षत्रियों का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. मोहम्म्द गोरी को 17 बार युद्ध में पराजित करने वाले पृथ्वीराज चौहान ने मरते दम तक राष्ट्रभक्ति का साथ नहीं छोड़ा. ऐसे वीर सपूतों के नाम पर देश में एक एयरपोर्ट का नाम होनी चाहिए. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा डॉ. मानवेंद्र सिंह ने रविवार को दिल्ली के कांस्टिट्यूशनल क्लब में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (1897) द्वारा पृथ्वीराज चौहान की जन्म शताब्दी मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जेवर में जो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है, उसका नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम रखा जाए. इसके लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक प्रतिनिधिमं​डल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. इसके लिए वहां से आश्वासन भी मिला है. साथ ही दिल्ली में उनकी एक आदमकद प्रतिमा भी लगाने की भी मांग की गई.

पाठ्यक्रम में शामिल किया गया राजपूतों का इतिहास:पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यूपी सरकार ने आततायी मुगल शासकों को पाठ्य पुस्तकों से हटाकार एक अच्छा संदेश दिया है. मुगलों के इतिहास की जगह राजपूतों के गौरवमयी इतिहास को शामिल किया गया है. आने वाले अगले शैक्षणिक सत्र की पाठ्य पुस्तकों में और भी बदलाव देखने को मिलेंगे. इससे आनेवाली पीढ़ियों को अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास का ज्ञान होगा, जिस पर वे गर्व कर सकेंगे.

वहीं, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शूलपाणी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत के पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर देशभर के 22 राज्यों से आए प्रतिनिधियों के साथ पहुंचे. वहां उनसे मुलाकात कर जेवर एयरपोर्ट का नाम वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर रखने की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया.

यह भी पढ़ें-AAP ki MahaRally: अध्यादेश के खिलाफ AAP की महारैली, MLA सोमनाथ भारती ने साधा PM मोदी पर निशाना

उनके अलावा संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि हम सर्व समाज को साथ लेकर चलने की बात करते हैं. किसी भी बिरादरी से हमारा कोई मतभेद नहीं है. भविष्य में भी सर्वसमाज को लेकर ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे. कार्यक्रम में देशभर के 22 राज्यों के अध्यक्ष, यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह, महामंत्री ठाकुर गोविंद सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-AAP Ki MahaRally: महारैली से पहले छिड़ा पोस्टर वार, BJP ने मांगा केजरीवाल से 45 करोड़ के शीश महल पर जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details