दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांच सितारा होटल में मृत मिला अमेरिकी कारोबारी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मौत में किसी प्रकार की संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है. हालांकि स्पष्ट कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

होटल में मृत मिला अमेरिकी कारोबारी

By

Published : Jul 23, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:54 PM IST

नई दिल्ली:चाणक्य पुरी स्थित ताज पैलेस होटल से एक अमेरिकी नागरिक के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुनि जेटली के रूप में की गई है. फिलहाल उसकी मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. परिवार के सदस्यों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के अनुसार चाणक्यपुरी स्थित ताज पैलेस होटल में शनिवार को एक अमेरिकी नागरिक कमरे में बेहोशी की हालत में मिला था. होटल कर्मचारियों ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलकर उन्हें कमरे से निकाला और तुरंत उसे प्राइमस अस्पताल में पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान 35 वर्षीय मुनि जेटली के रूप में की गई है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल उसकी मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा.

गुरुवार को आकार होटल में ठहरा था मुनि
पुलिस के अनुसार मुनि जेटली गुरुवार दोपहर इस होटल में आकर ठहरा था. शनिवार को तड़के परिवार के सदस्यों ने फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद होटल के रिसेप्शन पर उन्होंने फोन किया. होटल के कर्मचारी जब कमरे में पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ. जांच में पुलिस को पता चला कि वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए दिल्ली आया था. मुनि का अमेरिका में कारोबार है.


सीसीटीवी में नहीं दिखा कुछ संदिग्ध
पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त की है. जिसमें कोई भी उसके कमरे की तरफ जाता हुआ नहीं दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मौत में किसी प्रकार की संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है. हालांकि स्पष्ट कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details