दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यहां नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल, बनी SDMC की 8वीं प्लास्टिक फ्री मार्केट

गुरुवार को निगम में वेस्ट जोन के डिप्टी कमिश्नर शिरिश शर्मा और अन्य जोनल अधिकारियों की मौजूदगी में मार्केट का स्टेटस अपडेट किया गया. निगम अधिकारियों ने यहां मौजूद लोगों को प्लास्टिक के नुकसान बताए.

By

Published : Oct 4, 2019, 9:52 AM IST

पोसंगीपुर बनी SDMC की 8वीं प्लास्टिक फ्री मार्किट

नई दिल्ली: SDMC के जनकपुरी इलाके में बनी पोसंगीपुर फल और सब्जी मार्केट को प्लास्टिक फ्री घोषित कर दिया गया है. बात दें कि ये निगम की 8वीं ऐसी मार्केट है जो प्लास्टिक फ्री हो गई है. अधिकारियों का दावा है कि प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी.

गुरुवार को यहां निगम में वेस्ट जोन के डिप्टी कमिश्नर शिरिश शर्मा और अन्य जोनल अधिकारियों की मौजूदगी में मार्केट का स्टेटस अपडेट किया गया. निगम अधिकारियों ने यहां मौजूद लोगों को प्लास्टिक के नुकसान बताए. साथ ही उन्हें कपड़े के थैले भी बांटे.

'प्लास्टिक को त्यागकर विकल्पों के इस्तेमाल करें'

इस मौके पर शिरिश शर्मा ने कहा कि साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले सभी बाजारों, संस्थानों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मुहिम में दुकानदारों और लोगों का खूब सहयोग मिल रहा है.

स्वच्छता अभियान के नोडल ऑफिसर राजीव जैन ने यहां कहा कि प्रभावी जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से और बाजार संघ और दुकानदारों के सहयोग से बाजारों को प्लास्टिक मुक्त कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पोसंगीपुरी की मार्केट एसोसिएशन ने उनसे संपर्क किया और कहा कि इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहते हैं. ऐसे में प्रयास किए गए और वो सफल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details