नई दिल्ली:हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार महिला अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच सरकारों पर दबाव बना है. जिसके बाद महिलाओं के लिए सुरक्षा बिल की बातें की जा रही हैं. हालांकि, सरकार उन छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर रही है, जो महिला सुरक्षा में अहम हैं.
एक तरफ दिल्ली सरकार शहर भर में सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट्स का जाल बिछाने की बात करती है, तो दूसरी तरफ कुछ चौंकाने वाले नजारे भी देखने को मिलते हैं. हम जो नजारा आपको दिखा रहे हैं वो दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड का है.
अंधेरे में लोग