दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: 20 मार्च को दोषियों को फांसी, देखिए क्या कह रही हैं निर्भया की मां - निर्भया केस दोषी

20 मार्च की सुबह निर्भया के गुनहगारों को तिहाड़ जेल में फांसी के फंदे पर लटकाया जायेगा. इसे लेकर ईटीवी भारत ने निर्भया की मां से बातचीत की. उन्होंने कहा अब दोषियों को बचने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं. सारी अपील खारिज हो चुकी है. अब कोई उपाय नहीं है.

nirbhaya case convicts
निर्भया केस दोषी

By

Published : Mar 16, 2020, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों से फांसी दूर नहीं है. निर्भया के दोषियों के लिए 19 की रात आखिरी रात होगी. 20 मार्च की सुबह निर्भया रेप केस के आरोपियों को फांसी दी जाएगी. ईटीवी भारत ने निर्भया की मां से उनके घर पर जाकर बातचीत की.

निर्भया की मां से खास बातचीत



20 मार्च को दी जाएगी फांसी
सात साल पहले देश को दहला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाने का दिन और वक्त मुकर्रर हो गया है. इसके मुताबिक 20 मार्च की सुबह निर्भया के गुनहगारों को तिहाड़ जेल में फांसी के फंदे पर लटकाया जायेगा.



जल्द आने वाला है न्याय का दिन!

निर्भया की मां ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि आखिरकार वो दिन जल्द आने वाला है, जब उनके आंसू थमेंगे और वो चेन की सांस ले सकेंगी. वो इतने सालों से इंतजार कर रही थी कि कब निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा होगी? आखिर कब निर्भया के दोषी फांसी के तख्ते पर झूलेंगे.




उन्होंने कहा अब दोषियों को बचने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं. सारी अपील खारिज हो चुकी है. अब कोई उपाय नहीं है. हम सबकी निगाहें 20 मार्च की सुबह पर टिकी है.



'फांसी टलने के लिए सरकार और कानून जिम्मेदार'

लगातार फांसी की तारीख टलने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार और कानून दोनों जिम्मेदार हैं. क्योंकि सरकार ही कानून बनाती है और कानून का फायदा उठाकर दोषी फांसी की सजा को टालने में अब तक कामयाब रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details