दिल्ली

delhi

NMDC उपाध्यक्ष ने ऑमिक्रोन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Dec 8, 2021, 7:49 PM IST

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने गोल मार्केट में कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष ने कोविड के प्रति समुचित व्यवहार पर कर्मचारियों और नागरिकों के साथ बातचीत करने के लिए पालिका सुविधा केंद्र और अन्य कार्यालयों का दौरा किया.

NMDC
NMDC

नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने आज गोल मार्केट इलाके में कोरोना के नए वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए नागरिकों को समुचित व्यवहार और रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने नई दिल्ली के गोल मार्केट में स्थित पालिका सुविधा केंद्र का दौरा किया और नागरिकों के साथ ऑमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर समुचित व्यवहार अपनाने के बारे में बातचीत करके उन्हें प्रोत्साहित किया.

उपाध्याय ने पालिका सुविधा केंद्र में नागरिक सेवाओं से संबंधित जनता के मुद्दों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय नागरिकों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाओं के साथ इस पालिका सुविधा केंद्र की सेवाओं में और सुधार का आश्वासन भी दिया.

ओमिक्रोन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान



सतीश उपाध्याय ने क्षेत्र के नागरिकों से ऑमिक्रोन की रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में पालिका परिषद के द्वारा उठाये जा रहे कदमों में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार समुचित व्यवहार का पालन करने में नागरिक व्यक्तिगत स्तर पर भी आवश्यक उपायों को अपनाएं. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी नागरिक निकाय महामारी-ओमाइक्रोन जैसे नए संस्करण को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी करने में सक्षम नहीं है, इसके लिए नागरिकों का सक्रिय सहयोग भी सदैव अपेक्षित है.

सतीश उपाध्याय ने चलाया जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें-ओखला और हजरत निजामुद्दीन के बीच अब ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, सुधरेगी पंक्चुअलिटी


उपाध्याय ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जारी किए गए कोविड दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गोल मार्केट के शहीद भगत सिंह प्लेस में पालिका परिषद् के अन्य कार्यालयों जैसे सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, वाणिज्यिक जैसे विभागों और म्युनिसिपल चालान कोर्ट आदि का भी निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details