दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC ने तेज किया कोरोना के खिलाफ अभियान, बाजारों में किया गया सैनिटाइज - delhi news

दिल्ली नगरपालिका परिषद ने त्योहारों को देखते हुए सैनिटाइजेशन अभियान को एक बार फिर तेज कर दिया है. जिसके चलते बाजारों, सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में सैनिटाइजेशन किया गया.

NDMC intensifies campaign against Corona in delhi
एनडीएमसी ने तेज किया कोरोना के खिलाफ अभियान

By

Published : Oct 19, 2020, 12:10 PM IST

नई दिल्ली:अनलॉक 5.0 लागू होने के बाद राजधानी में सब कुछ खुल गया है. वहीं दूसरी तरफ त्योहार का मौसम होने की वजह से कोरोनावायरस के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. इस खतरे को भांपते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने फाइट अगेंस्ट कोरोनावायरस अभियान के तहत अपने इलाके में सैनिटाइजेशन का काम तेज कर दिया है. रिहायशी इलाके और बाजार में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि यहां लोगों की आवाजाही अधिक संख्या में होती है.

एनडीएमसी ने तेज किया कोरोना के खिलाफ अभियान
सैनिटाइजेशन अभियानजहां एक तरफ फायर टेंडर गाड़ी से रिहायशी इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं बाजारों में सफाई कर्मी पीपीई किट पहनकर दुकान में घूम-घूम कर खासकर खाने पीने की चीजों की दुकानों पर सैनिटाइज कर रहे हैं. सरकारी भवनों और संस्थानों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट के म्यूजियम और पटियाला हाउस कोर्ट के बाहरी हिस्से को अच्छे से सैनिटाइज किया गया है.

सब्जी की दुकानें भी सैनिटाइज

वहीं दूसरी तरफ मार्केट में ताजी फल और सब्जियों की दुकानों में खासकर सफल की दुकानों में फल और सब्जियों को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि लोगों को कीटाणु मुक्त फल और सब्जियां खाने को मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details