नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका दर्ज करते हुएनई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने कीटाणुशोधन अभियान शुरू किया है. परिषद ने ये अभियान इलाके में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए शुरू किया है. बता दें कि एनडीएमसी के 120 से ज्यादा स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इन इलाकों में सैनिटाइजेशन
एनडीएमसी ने शनिवार से एक बार फिर दोबारा अपने इलाके में कीटाणुशोधन का छिड़काव शुरू किया है. सोमवार को लोधी कॉलोनी, सीपीएच, मोती बाग और पालिका प्लेस के रेजिडेंशियल इलाके में कीटाणुशोधन का सघन छिड़काव किया गया. वहीं शनिवार को गोल्फ लिंक, ज़ाकिर हुसैन मार्ग, एसबी मार्ग, अर्क बिशप रोड, काका नगर, राजेश पायलट मार्ग और मैक्स म्युलर मार्ग में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया था. खास बात यह है कि इस अभियान में भी एनडीएमसी अपने ही फायर विभाग के दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल कर रही है.